SwadeshSwadesh

मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 3 लाख खाली पदों को भरा जाएगा

Update: 2019-07-13 06:53 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कार्य योजना की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 167 परिवर्तनकारी कदम रखे गए हैं। लिस्ट के माध्यम से 100 दिन की कार्य योजना तैयार की गई है। इस लिस्ट में देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 3 लाख खाली पड़े पदों को भरने की भी योजना है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 15 अक्टूबर को सौ दिन पूरे हो जाएंगे।

कैबिनेट सेक्रटरी प्रदीप सिन्हा ने 10 जुलाई को सारे सचिवों को संदेशे भेजे हैं। सिफारिशों पर मंत्रियों के समूहों की रायशुमारी हुई और फिर सरकार के 100 दिनों के कार्यक्रम के तौर पर 167 परिवर्तनकारी विचारों को लागू करने का निर्णय हुआ। कैबिनेट सेक्रटरी के नोट में इन विचारों को लागू करने की अवधि 5 जुलाई से 15 अक्टूबर बताई गई है। इसमें बताया गया कि मंत्रालयों की ओर से कई चरणों में प्रजेंटेशन देने और इन पर उच्च स्तरीय विवेचना के बाद 100 दिनों के अंदर पूरा करने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची तैयार की गई। इन विचारों पर चल रहे कार्यों की सीधी निगरानी संबंधित मंत्रालयों के सचिव करेंगे। वे हर शुक्रवार को शाम 5 बजे तक कार्य की स्टेटस रिपोर्ट कैबिनेट सेक्रटरी को भेजने का काम करेंगे। सभी मंत्रालयों को कार्य की प्रगति दर्शाने वाले डैशबोर्ड्स लगाने को भी कहा गया है ताकि इन पर सबकी नजर रहे।  

Similar News