SwadeshSwadesh

मोदी 2.0 के 100 दिन पूरे, सरकार ने गिनाई उपलब्धियाँ

Update: 2019-09-08 09:46 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन के कामकाज की लेकर उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पिछले सौ दिन में जो बड़ा फैसले लिए उनमें से एक बड़ा फैसला था- अनुच्छेद 370, 35ए को हटाना और जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर लद्दाख को उससे अलग करना।

जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए अब 35 दिन हो गए हैं लेकिन कुछ मामूली घटनाएं ही सामने आई हैं। इसके साथ ही, स्थिति अब वहां पर सामान्य होने लगी है।

केन्द्रीय मंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर एक सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पाकिस्तान ने इसको लेकर यूनाइटेड नेशंस समेत दुनियाभर में दरवाजा खटखटाया। लेकिन विश्व आज भारत के साथ खड़ा है। 

Tags:    

Similar News