SwadeshSwadesh

लोकसभा अध्यक्ष ने आप सांसद काे याद दिलाए नियम

Update: 2019-07-04 10:30 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को नियमों का पाठ पढ़ा दिया। लोकसभा सदन में गुरुवार को शून्य काल के दौरान विभिन्न सांसद अलग-अलग विषयाें पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान AAP के सांसद भगवंत मान को बोलने की इजाजत दी। इस पर मान ने विदेशों में बसे भारतीय दूतावास का मुद्दा सदन में उठाना शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आपने शून्य काल में जिस विषय का नोटिस दिया है उसी विषय को पर अपनी बात रखें। अगर विषय बदलना भी है तो मुझसे इजाजत लें। अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि आपने पंजाब में टीचरों की सैलरी का विषय दिया है, मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं। बिरला के यह कहते ही सदन में जोर से ठहाके लगे।

इसके बाद अध्यक्ष ने भगवंत मान को विषय बदलने की इजाजत देते हुए कहा कि अगर किसी को विषय बदलना हो तो वह मुझसे स्वीकृति लें, मैं इसकी परमिशन दूंगा। इससे पहले भी कई बार अध्यक्ष ओम बिड़ला को सदन चलाने के लिए सख्ती बरतते देखा गया है। गत दिनों मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को नसीहत देते हुए कहा था कि वह किसी भी सदस्य को बोलने की आज्ञा नहीं दें, सदन में यह काम स्पीकर का है। लोकसभा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ओम बिरला ने आज सदन में सदस्यों से आरोप लगाने से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि बगैर तथ्य और प्रमाण के किसी पर भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाएं।

Similar News