SwadeshSwadesh

कर्नाटक : निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मंगलवार को हुए हादसे में 55 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Update: 2019-03-20 05:30 GMT

धारवाड़। उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बुधवार सुबह मलबे से एक नाबालिग सहित तीन शवों को निकाला गया। राहत कार्य में लगी टीमों ने मलबे से 55 लोगों को सुरक्षित निकाला।

मंगलवार अपराह्न धारवाड़ की निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए थे। घटनास्थल पर सांसद प्रहलाद जोशी तथा जेडीएस नेता बसवराज होरट्टी भी पहुंचे। इस मामले में पुलिस महानिदेशक एनएम रेड्डी ने बुधवार को बताया कि घटनास्थल पर मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। बचाव कार्यों की देखरेख कर रही जिलाधिकारी दीपा चोलान ने बताया कि मरनेवालों में एक की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है।

उधर, क्षेत्रीय आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होनेवाली इसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बचाने का कोई सवाल नहीं है। भवन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Similar News