SwadeshSwadesh

कारगिल युद्ध लडने वाले सनाउल्लाह को किया विदेशी घोषित

Update: 2019-05-30 07:01 GMT

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित कर दिया गया है। उन्हें हिरासत शिविर में भेज भी दिया गया है। 52 वर्षीय मोहम्मद सनाउल्लाह सीमा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित कर दिया है। वहीं सनाउल्लाह का कहना कि वे भारतीय नागरिक हैं और उनका परिवार 1935 से ही असम में रह रहा है। उनके पास नागरिकता से संबंधित सारे कागजात मौजूद हैं। वे न्यायाधिकरण के खिलाफ गुवाहाटी हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

कामरूप जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीब सैकिया ने बताया कि 2008 में सनाउल्लाह का नाम मतदाताओं की सूची में 'डी' (संदिग्ध) मतदाता के रूप में दर्ज किया गया है। न्यायाधिकरण के निर्णय के बाद पुलिस ने तय प्रक्रिया के अनुरूप कार्रवाई करते हुए सनाउल्लाह को गोलपाड़ा के हिरासत शिविर में भेज दिया। 

Similar News