J&K में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को पकड़ा

Update: 2019-11-02 09:04 GMT

श्रीनगर। सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी काे पकड़ा है। उसके पास भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद किया गया है। आपको बताते जाए कि शुक्रवार को लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी को गिरफ्तार किया गया था।

सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थानीय दुकानदारों और पंच-सरपंचों को निशाना बनाने की विभिन्न वारदातों में शामिल लश्कर-ए-ताईबा के आतंकी दानिश चन्ना को पकड़ लिया। इसके तीन अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा दबिश दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोपोर का रहने वाला दानिश चन्ना कुछ माह पहले ही लश्कर-ए-ताइबा का हिस्सा बना था। उसने ही बीते माह बारामुला में बंद का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले सुनार की हत्या का प्रयास किया था।

दानिश चन्ना चार आतंकियों के एक गुट की अगुआई कर रहा था। इस गुट को बारामुला, सोपोर और पटटन के इलाके में पुलिसकर्मियों, एसपीओ और पंच-सरपंचों को निशाना बनाने का जिम्मा सरहद पार बैठे आतंकी सरगनाओं ने सौंपा था।

Tags:    

Similar News