SwadeshSwadesh

अर्थव्यवस्था में भारत दो पायदान नीचे खिसका

Update: 2019-08-02 04:35 GMT

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था के साल 2018 में सुस्त रहने के कारण दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के स्थान से लुढकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, विश्व बैंक के आंकड़ों ने साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भारत के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रिकॉर्ड दर्ज की है। इस वजह से इन दोनों ने एक-एक पायदान पर छलांग लगाया हे। ब्रिटेन 5 पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि छठे स्थान पर फ्रांस स्थान बना लिया है। इस वजह से भारत पांचवें स्थान से खिसक कर सातवें स्थान पर आ गया है। टॉप पर अमेरिका बना हुआ है।

आंकड़ों को देखें तो भारत की अर्थव्यवस्था साल 2018 में महज 3.01 फीसदी बढ़ी, जबकि इसमें साल 2017 में 15.23 फीसदी का इजाफा देखा गया था। इसी तरह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2018 में 6.81 फीसदी बढ़ी। इसमें साल 2017 में महज 0.75 फीसदी का उछाल आया। इसके अलावा अगर फ्रांस की बात करें तो साल 2018 में इसकी अर्थव्यवस्था 7.33 फीसदी बढ़ी, जो कि साल 2017 में सिर्फ 4.85 फीसदी बढ़ी है।

अर्थशास्त्रियों की मानें तो भारत के सातवें स्थान पर पिछड़ने के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना सबसे बड़ी वजह बताई है। साल 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपए में तीन फीसदी का उछाल आया था। लेकिन साल 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 5 फीसदी तक लुढ़क गया।

Similar News