SwadeshSwadesh

हाफिज सईद की पाक में गिरफ्तारी पर भारत ने यह कहा

Update: 2019-07-18 15:06 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में गिरफ्तार 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर भारत ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इस्लामाबाद के इस कदम को कोई खास महत्व नहीं दिया। भारत ने कहा कि यह एक सांकेतिक कदम है और पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कार्रवाई कई बार देखी जा चुकी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- "2001 से लेकर ऐसे ड्रामे अब तक आठ बार देख चुके हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह दिखावटी कदम से ज्यादा होगा।" उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सईद को हर बार किसी न किसी आधार पर छोड़ता रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने बुधवार को जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को गुजरावाला टाउन से गिरफ्तार किया है। रवीश कुमार ने यह साफि किया कि हाफिज सईद और पाकिस्तान की धरती पर चल रहे अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ सिर्फ सांकेतिक कार्रवाई पर्याप्त नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा- "पाकिस्तान कभी कभार सांकेतिक कार्रवाई करता है क्योंकि उसे दुनिया को यह दिखाना होता है।"

Similar News