SwadeshSwadesh

गृह मंत्रालय ने किया सुरक्षा व खुफिया तंत्र के लिए नए पदकों का सृजन

Update: 2018-06-28 13:51 GMT

नई दिल्ली। गृहमंत्रालय ने गुरुवार को आंतरिक्ष सुरक्षा में लगे पुलिस व खुफिया विभाग के कर्मियों के लिए 'गृहमंत्री विशेष ऑपरेशन पदक' सहित आंतरिक सुरक्षा पदक, 'असाधारण आसूचना पदक' और 'उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक' के सृजन की घोषणा की है। यह पदक वार्षिक आधार पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को दिए जाएंगे।

गृहमंत्री विशेष ऑपरेशन पदक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी, केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और विशेष संचालन में शामिल सुरक्षा संगठन को दिए जाएंगे। असाधारण आसूचना पदक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में असाधारण साहस और कौशल दिखाने वाले अधिकारियों को दिए जाएंगे। अंतरिक सुरक्षा पदक जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र व पूर्वोत्तर में दो साल सेवाएं दिए जाने पर दिए जाएंगे। उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक स्थायी पुलिस कर्मियों और अन्य स्थायी सहायता कर्मचारियों को उनकी बेहतर सेवा रिकॉर्ड के साथ 15 से 25 वर्ष सेवाएं देने पर दिया जाएगा।

'गृहमंत्री विशेष ऑपरेशन पदक' व असाधारण असूचन पदक स्वतंत्रता दिवस और आंतरिक सुरक्षा पदक तथा उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस को दिए जाएंगे।

Similar News