SwadeshSwadesh

30 नवम्बर तक केवाईसी नहीं तो गैस आपूर्ति बंद

Update: 2018-11-16 14:42 GMT

नई दिल्ली। देश की गैस आपूर्तिकर्ता कंपनी इंडेन गैस सर्विस, भारत गैस और एचपी गैस ने अपने सभी ग्राहकों को 30 नवम्बर तक केवाईसी पूरा करने के लिए कहा है। तय तारीख तक ग्राहकों की तरफ से केवाईसी अपडेट नहीं किया जाता तो ऐसे उपभोक्ता का गैस कनेक्शन रद्द किया जा सकता है ऐसे में उन्हें दिसम्बर से गैस की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

गिव इट अप अपनाने वाले ग्राहकों को केवाईसी इसलिए पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन बंद किया जाए और असल ग्राहकों को गैस सिलेंडर आसानी से मिल सके। सरकार ने तीन साल पहले गैस कनेक्शनों को बैंक खाते से जोड़ने की योजना शुरू की थी, ताकि सब्सिडी का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल सके। तीन वर्ष बाद भी बहुत सारे लोगों ने अपने केवाईसी अपडेट नहीं किए हैं और ये लोग गैस सब्सिडी का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे लोग भी सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं, जिनकी इनकम 10 लाख रुपये सालाना से अधिक है। जिन लोगों ने केवाईसी अपडेट नहीं किया है, उनमें सबसे ज्यादा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं। केवाईसी के लिए आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, टेलीफोन/इलेक्ट्रिसिटी/वाटर बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फ्लैट अलॉटमेंट और पजेशन लेटर, एलआईसी पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट आदि दे सकते हैं।

Similar News