SwadeshSwadesh

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में देरी कर आयोग कर रहा सरकार की मदद: अहमद पटेल

Update: 2019-03-04 13:08 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग आम चुनावों से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा में देरी कर रहा है ताकि सरकार को कैंपेन का अधिक समय मिल सके।

ट्विटर के माध्यम से अहमद पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग आम चुनावों की तारीखें घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री के अधिकारिक कार्यक्रम के समाप्त होने का इंतजार कर रहा है। वहीं इस दौरान सरकारी धन से राजनीतिक रैलियां की जा रही हैं और टीवी व रेडियो के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग सरकार को समय दे रहा है ताकि सरकारी धन के खत्म होने तक अपना प्रचार अभियान चलाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि 2014 में चुनाव आयोग ने 5 मार्च को लोकसभा कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी। इन्हें 7 अप्रैल से 12 मई तक नौ चरणों में आयोजित कराया गया था। 16 मई को नतीजे आए थे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लग जाती है। मगर इस बार ऐसे कुछ होता नहीं दिखा रहा। (हि.स.)

Similar News