SwadeshSwadesh

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दूसरे दिन भी की वाड्रा से पूछताछ

Update: 2019-02-07 14:45 GMT
Image Credit : ANI Tweet

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों ने पूछताछ की। गुरुवार को ईडी के अधिकारियों द्वार दो दौर की पूछताछ में वाड्रा से विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के संबंध में पूछताछ की गई। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में वह दूसरी बार ईडी के सामने पेश हुए।

वाड्रा आज सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर राजधानी के जामनगर हाउस स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे पहले उनके वकीलों की टीम वहां पहुंच चुकी थी। वाड्रा से गत बुधवार को भी छह घंटे तक पूछताछ की गई थी।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक लंदन में अचल संपत्ति हासिल करने के संबंध में वाड्रा से और सवाल पूछे जाने थे इसलिए वह ईडी कार्यालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि वाड्रा का बयान मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। इस मामले के जांच अधिकारी समेत ईडी के तीन अधिकारियों की टीम ने उनसे दर्जनों सवाल पूछे। इससे पूर्व, बुधवार को पहली बार वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे थे और अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए थे।  

Similar News