SwadeshSwadesh

हिमाचल : सिरमौर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

Update: 2018-09-24 09:31 GMT

शिमला/स्वदेश वेब डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकम्प से जिले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दोपहर 02 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके कुछ सेकण्ड के लिए महसूस किए। भूकंप का केंद्र 30.5 उत्तर अक्षांश तथा 77.3 पूर्वी देशांतर पर सिरमौर में ही जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रदेश में इस माह दूसरी बार भूकम्प आया है। बीते पांच सितम्बर की मध्यरात्रि चम्बा जिले में इतनी तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश अति संवेदनशील जोन चार व पांच में सम्मिलित है। साल 1905 में चंबा व कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप में दस हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Similar News