SwadeshSwadesh

नोटबंदी के दौरान भाजपा से जुड़े लोगों ने कमीशन लेकर बदले पुराने नोट : सिब्बल

Update: 2019-04-17 12:18 GMT
File Photo

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर नोटबंदी के दौरान नोट बदलने और कमीशन लेने का आरोप लगाया है। सिब्बल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एक वीडियो क्लिप दिखाकर दावा किया कि नोटबंदी के दौरान भाजपा की गुजरात यूनिट सहित कई लोगों ने नोट बदले एवं कमीशन लिए। उन्होंने वीडियो दिखाकर दावा किया कि गुजरात में भाजपा कार्यालय से मिले निर्देश के आधार पर 31 दिसम्बर,2016 के बाद 500 तथा 1000 रुपये के पुराने नोटों की अवैध रूप से अदला बदली की गई थी।

सिब्बल ने कहा कि इस काम में भाजपा नेताओं के साथ ही बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि नोटों की अदला-बदली के दौरान गड़बड़ी करने के संदेह में कैबिनेट सचिवालय में तैनात एक कर्मचारी को बर्खास्त किया गया। यह कर्मचारी पांच साल से अपनी सेवाएं दे रहा था लेकिन जून,2017 को उसे अचानक नौकरी से हटा दिया गया। सिब्बल ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि ये वीडियो फर्जी नहीं है। इसीलिए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। यह सारा काम भाजपा के बड़े नेता की सह पर हुआ है, ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए।

Similar News