SwadeshSwadesh

धौला कुआं फायरिंग मामला : पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपिताें की पहचान में जुटी

Update: 2018-10-09 08:58 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। धौलाकुआं के पास कसल्टेंसी फर्म की महिला निदेशक पर स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग के मामले में अभी तक आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। बताया जा रहा है कि आरोपितों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। महिला पर बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।

पीडि़त महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनका एक कंपनी के साथ पुराना विवाद चल रहा है। महिला ने कंपनी के मालिक के खिलाफ जनकपुरी थाने में गलत हरकत करने के खिलाफ केस भी दर्ज करा रखा है। पीडि़ता को शक है कि कंपनी के संचालक ने ही उसकी हत्या करवाने के लिए हमला करवाया है। जानकारी के अनुसार रविवार को घटना के वक्त महिला मोतीबाग स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेककर घर लौट रही थीं,जैसे ही वह बराड़ स्क्वायर के पास पहुंची तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन जब उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

Similar News