SwadeshSwadesh

देश के 11 हवाई अड्डे बंद, उड़ानें रद्द, अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स भी प्रभावित

Update: 2019-02-27 10:36 GMT

नई दिल्ली। भारत द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में हुई हवाई कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते देश में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। हवाई यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए देश के कई हवाई अड्डों से हवाई यातायात पर रोक लगा दी गई है। सरकारी एवं निजी एयरलाइंस ने इन शहरों को जाने वाली और इन शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी है। इतना ही नहीं इसके चलते भारत आने वाली कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों के हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए सबसे पहले अमृतसर, देहरादून हवाई अड्डों को बंद किया गया। बाद में श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, शिमला, धर्मशाला और कुल्लू और जैसलमेर के हवाई अड्डों से भी हवाई यातायात बंद कर दिया गया। निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो ने अपनी कुछ उड़ानें रद्द करने का एलान किया है। एयरलाइन ने श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, देहरादून से उड़ान भरनेवाली और इन शहरों को जाने वाली अपनी फ्लाइट्स के रद्द होने की जानकारी दी है। इतना ही नहीं भारत के एयरस्पेस पर कई जगह रोक लगने के चलते कई अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। 

Similar News