SwadeshSwadesh

'गज तूफान' की तबाही से उबरने 1500 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता की मांग

Update: 2018-11-22 08:27 GMT

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में 'गज तूफान' से राज्य में हुई तबाही से अवगत कराते हुए हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार से 1500 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता का मांग की है।

पलानीस्वामी ने गुरुवार को यहां मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने तूफान से हुई तबाही से प्रधानमंत्री को अवगत कराया है और 1500 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है। पलानीस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पलानीस्वामी ने तबाही का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय दल जल्द तमिलनाडु भेजने का भी अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 'गज तूफान' के कारण तमिलनाडु के पुडुकोट्टई और तंजावुर जिलों में खासा नुकसान हुआ है। पलानीस्वामी ने गत बुधवार को इन जिलों का दौरा करने के बाद आज प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वहां की स्थिति से उन्हें अवगत कराया है।

Similar News