SwadeshSwadesh

दिल्ली : छात्र कॉलेज में ही बनवा सकेंगे लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

Update: 2018-08-04 08:56 GMT

नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने छात्रों का अब कॉलेज में ही लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा देने का फैसला किया है। इसको लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कॉलेजों के प्रधानाचार्यो और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार दे दिया है।

कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'युवा हैं और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं? आप जल्द ही अपने कॉलेज से लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।'

दिल्ली सरकार के अनुसार फिलहाल कॉलेज की ओर से जारी किये जाने वाले इस लर्नर लाइसेंस की वैधता केवल छह महीने के लिए होगी। सरकार के अनुसार इसका फायदा दिल्ली सरकार के विभिन्न कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई सभी को मिलेगा, जिनकी क्षमता करीब दो लाख है। 

Similar News