SwadeshSwadesh

राफेल पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Update: 2018-12-12 13:17 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में राफेल युद्धक विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया।

राज्यसभा में कांग्रेस दल के उपनेता आनंद शर्मा ने नियम 297 के तहत नोटिस दिया था और सदन की अन्य कार्यवाही रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग की ।

नोटिस के अनुसार सदन राफेल जेट खरीद में कथित अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार को काफी गंभीर विषय मानता है। राफेल पर मनमाने ढंग से तकनीकी हस्तांतरण और 108 लड़ाकू विमानों का निर्माण कार्य सरकारी रक्षा कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.(एचएएल) को नहीं सौंपे जाने से देश को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी संयुक्त जांच समिति से जांच होनी चाहिए ताकि जवाबदेही तय हो सके।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी समय से विमान खरीद सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को लाभ पहुंचाए जाने के आरोप लगा रहे हैं। सरकार की ओर से सोमवार को ससंद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी राफेल का मुद्दा कांग्रेस की ओर से उठाया गया था।

Similar News