SwadeshSwadesh

कांग्रेस नेता ने खुद माना, मोदी की सुनामी सब कुछ बह गया

Update: 2019-06-23 05:29 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नरेन्द्र माेदी की सुनामी में सब कुछ बह गया। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया। पीएम मोदी की सुनामी में सब बह गया।

पूर्व मंत्री खुर्शीद ने कहा कि केंद्र सरकार सबरीमाला मंदिर के निर्णय को पलटने को तैयार है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश नहीं रोका जाना चाहिए। महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने देना चाहिए। मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मानना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी हम सबको छोड़कर नहीं जाएं, वो कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहें। कांग्रेस नेता खुर्शीद ने माना कि आज तो हम यही जानते हैं चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया, लेकिन एक अच्छी बात है कि सुनामी आई उसने सबकुछ बहा दिया लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं।

Similar News