SwadeshSwadesh

स्वच्छ वातावरण के साथ स्वच्छ दिमाग और सकारात्मक सोच जरूरी

Update: 2018-09-15 11:19 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दैनिक जीवन में स्वच्छता का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है। आज मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि हमें न केवल अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए बल्कि एक स्वच्छ दिमाग एवं सकारात्मक सोच भी सुनिश्चित करना चाहिए। 

दिल्ली की आठ परियोजना कार्यान्वयन एजेन्सियों के एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि हमें अपनी अंतरात्मा से स्वच्छता कार्यक्रम आरंभ करना चाहिए एवं इसे एक आदत के रूप में जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता मुहिम में प्रतिभागी प्रशिक्षुओं की भावना एवं अनुशासन की सराहना की एवं श्रोताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने की अपील की।

नकवी ने फिल्म कलाकार अन्नू कपूर, गायक साबरी बंधु एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया। बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्तियों ने उस स्थान पर श्रमदान कार्यकलापों में भाग लिया। नकवी ने मौलाना आजाद शैक्षणिक संगठन के परिसर में एक पौधा भी रोपा।

Similar News