SwadeshSwadesh

राज्यसभा : किरन रिजिजू बोले - बच्चों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं नक्सली और आतंकी संगठन, 52 बांग्लादेशी घुसपैठिए होंगे निर्वासित

Update: 2018-07-25 14:43 GMT

नई दिल्ली। गृह राज्यमंत्री किरन रिजूजू ने बताया है कि बांग्लादेश सरकार ने असम के बंदी शिविरों में बंद 52 बांग्लादेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता को सत्यापित कर इनके निर्वासन दस्तावेज जारी किए हैं। 30 जुलाई तक इन 52 बांग्लादेशी घुसपैठिओं की स्वदेश वापसी हो जाएगी।

बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए रिजिजू ने बताया कि असम सरकार को इनके निर्वासन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करने का परामर्श दिया गया है। रिजिजू ने बताया कि निर्वासन प्रक्रिया पूरी होने पर आगामी 30 जुलाई को 52 घुसपैठियों को निर्वासित कर वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों में कानूनी प्रक्रिया के तहत असम के बंदी कैंपों में निरुद्ध 39 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया जा चुका है।


Similar News