SwadeshSwadesh

भीमा कोरेगांव केस : सुधा भारद्वाज समेत तीन आरोपित छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गए

Update: 2018-10-27 09:17 GMT

मुंबई/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। पुणे की एक अदालत ने शनिवार को भीमा-कोरेगांव हिंसा प्रकरण में आरोपित वर्नन गोंसाल्विस, अरुण फरेरा और सुधा भारद्वाज को छह नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तीन में से दो आरोपितों को शुक्रवार शाम को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुणे में भीमा-कोरेगांव में एल्गार परिषद की ओर से युवकों को उकसाकर दंगा कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में 28 अगस्त को पुणे पुलिस ने गोंसाल्विस, फरेरा, भारद्वाज, गौतम नवलखा और वरवरा राव को गिरफ्तार किया था। लेकिन, सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए चार सप्ताह तक घर में ही नजरबंद रखने का आदेश दिया था। शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने चार सप्ताह की अवधि समाप्त होने के बाद गोंसाल्विस, फरेरा और भारद्वाज ने पुणे की शिवाजी नगर सिविल अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई करते हुए सिविल कोर्ट ने तीनों को छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। 

Similar News