SwadeshSwadesh

कश्मीर से चरणबद्ध तरीके से हटेगी पाबंदी, 12 दिन में नहीं गई एक भी जान : मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम

Update: 2019-08-16 12:07 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में चारों ओर विकास करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार इस वक्त उन संगठनों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जो भी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहा है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। यह बात मुख्य सचिव सुब्रमण्यम ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कही।

मुख्य सचिव ने कहा है इसके लिए सरकार की तरफ से दुनियाभर से रिकॉर्ड्स इकट्ठे किए जा रहे हैं। घाटी में किसी तरह से माहौल ना बिगड़े उसी वजह से कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई थी, जैसे कि फोन सर्विस या इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया था। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई थी। ईद के वक्त भी लोगों को खुली छूट दी गई थी, इसके अलावा जो लोग हज से वापस लौट रहे हैं उन्हें भी पूरी सुविधा दी जा रही है। सुब्रमण्यम ने ऐलान करते हुए कहा कि बीते दिनों में एक भी आदमी की जान नहीं गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया है। इस दौरान उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों का नाम भी लिया। उन्होंने साथ ही कहा कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम भी पाबंदियां हटा रहे हैं। अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा।

Similar News