SwadeshSwadesh

अरुण जेटली ने सभांला वित्त मंत्रालय

Update: 2018-08-23 07:37 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर गुरुवार को अरुण जेटली को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया है। पिछले तीन माह से अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्री अरुण जेटली छुट्टी पर थे। उनकी अनुपस्थिति में 14 मई से रेल मंत्री पीयूष गोयल वित्‍त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

हम आपको बता दे कि जेटली की अनुपस्थिति में रेलमंत्री पीयूष गोयल वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। जेटली डॉक्टरों की सलाह के कारण भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में चाह कर भी भाग नहीं ले सके।

Similar News