प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर... ... "जब सैनिक भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मन का कलेजा कांप जाता है"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है। इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार रहा। चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना - उनका समन्वय अद्भुत था। नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया। BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन किया। एकीकृत वायु और भूमि युद्ध प्रणाली ने अद्भुत काम किया। यह संयुक्तता है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है।"
Update: 2025-05-13 10:33 GMT