प्रधानमंत्री ने कहा "आज जातिवाद का जहर फैलाने का... ... कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बोले पीमए, "तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर, दीया जलाया है..."

प्रधानमंत्री ने कहा "आज जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन तीन दशक तक, दोनों सदनों में सभी दलों के OBC MPs सरकारों से मांग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया। क्योंकि शायद उस समय उनकी (कांग्रेस) राजनीति को ये सूट नहीं करता होगा।"

Update: 2025-02-06 11:09 GMT

Linked news