"आज की जीत ऐतिहासिक है। यह कोई साधारण जीत... ... “दिल्‍ली ने दिल खोलकर हमें प्‍यार दिया, आपके इस प्‍यार को सवा गुना करके विकास के रूप में लौटाएंगे” - पीएम मोदी

  "आज की जीत ऐतिहासिक है। यह कोई साधारण जीत नहीं है। दिल्ली की जनता ने 'आप-दा' को बाहर निकाल दिया है। दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिल गई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले 'आप-दा' की हार हुई है। मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं..." - पीएम मोदी

 

Update: 2025-02-08 13:33 GMT

Linked news