प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के... ... प्रधानमंत्री बोले "अशोकनगर में शोक आने से डरता है", आनंदपुर धाम में की संतों की तपस्या की प्रशंसा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के आनंदपुर धाम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "यह वह भूमि है, जिसका हर कण संतों की तपस्या से पवित्र हुआ है। यहां परमार्थ केवल एक भावना नहीं, बल्कि परंपरा है। सेवा का संकल्प यहां मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसी पावन धरती साधारण नहीं हो सकती।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज मुझे बैसाखी और श्री गुरु महाराज जी के अवतरण दिवस के पावन उत्सव में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।"

Update: 2025-04-11 11:56 GMT

Linked news