वक्फ बिल पर मिली 97,27,722 याचिका :

केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजू ने कहा किसी के बाद कोई बदगुमा न समझे, इस जमीन का दर्द कभी आस्मां नहीं समझेगा...आज तक किसी बिल पर इतनी व्यापक चर्चा नहीं हुई। 97,27,722 याचिका ऑनलइन, फिजिकल और मेमोरेंडम के रूप में आई थी। सरकार द्वारा इन सभी पर ध्यान दिया गया है। 284 डेलिगेशन ने कमेटी के सामने अपनी बात रखी है। 25 स्टेट और UT ने भी संशोधन प्रस्ताव दिए हैं। इसके आलावा विद्वानों ने भी संशोधन दिए हैं।

Update: 2025-04-02 06:52 GMT

Linked news