कल रात पाकिस्तान ने दागे थे 500 ड्रोन, सियाचिन से लेकर कच्छ तक 24 जगहों पर हमला
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 500 ड्रोन दागे, जिन्हें लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर देखा गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन ने नष्ट कर दिया, जबकि करीब 20 को सॉफ्ट किल के जरिए मार गिराया गया। ज़्यादातर ड्रोन निहत्थे थे। ड्रोन में कैमरे लगे थे और संभवतः वे अपने ग्राउंड स्टेशनों पर फुटेज रिले कर रहे थे। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे। यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्र के हवाले से दिया है।
Update: 2025-05-09 11:51 GMT