जैसलमेर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट
जैसलमेर के जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले के सभी बाजार शाम 5 बजे तक बंद करने होंगे और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी तरह की लाइटें बंद करनी होंगी। साथ ही, दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया समेत सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। डिफेंस जोन के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाला इलाका भी प्रतिबंधित रहेगा और इस इलाके में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति पाया गया तो उसे कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, रामगढ़-तनोट रोड पर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लें, क्योंकि उसके बाद इस रोड पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
Update: 2025-05-09 08:52 GMT