ईको सिस्टम एमपी सरकार ने बनाया
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि, पूरा ईको सिस्टम एमपी सरकार ने बनाया है। यहां लैंड भी रिजर्व फॉरेस्ट भी हैं, यहां स्किल्ड वर्कफोर्स भी है, माइंस भी है, कनेक्टिविटी है। एक जमाने में मध्य प्रदेश बीमारू माना जाता था। 20 साल में सड़क नेटवर्क बना है, एयपोर्ट बने हैं, IIT IIM NIFT जैसे संस्थान खुले है। मैग्नीज, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर जैसी माइंस हैं।
Update: 2025-02-25 12:41 GMT