मध्य प्रदेश से अधिक मार्केट एक्सेस किसी राज्य को उपलब्ध नहीं - गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा , पहले बिजली, पानी और सड़क के मामले में बीमारू राज्य माना जाने वाला मध्य प्रदेश अब बीजेपी सरकार के 20 साल के प्रयासों से पूरी तरह बदल चुका है। राज्य में एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन है, जहां बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो चुका है।
इसके अलावा प्रशासन ने यहां एक इको सिस्टम उपलब्ध कराया है जो निवेश को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश से अधिक मार्केट एक्सेस किसी राज्य को उपलब्ध नहीं है। पारदर्शी शासन व्यवस्था ने यहां के लोगों को इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षित किया है।
Update: 2025-02-25 12:34 GMT