बजट में हमने भारत की ग्रोथ को ऊर्जा दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनावों के दौरान मैंने कहा था कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना तेज गति से काम करेंगे। हम इसे वर्ष 2025 के पहले 50 दिनों में देख रहे हैं। हमारा बजट इसी महीने आया है। इस बजट में हमने भारत की ग्रोथ को ऊर्जा दी है। हमारा मध्यम वर्ग सबसे बड़ा टेस्ट पे भी है। यह सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग की मांग भी पैदा करता है। इस बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हमने 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया है और कर स्लैब का पुनर्गठन किया है। बजट में स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर जोर दिया गया है ताकि हम विनिर्माण में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकें।
Update: 2025-02-24 06:27 GMT