डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास की गति हुई दोगुनी
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हाल ही में 45,000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू की गई है। इससे 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी। इससे मप्र में जल प्रबंधन को भी नई ताकत मिलेगी। ऐसी सुविधाओं से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और कपड़ा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं खुलेंगी। मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास की गति भी दोगुनी हो गई है। केंद्र सरकार मप्र के विकास में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
Update: 2025-02-24 06:27 GMT