अब तक 16 की मौत और 10 पर्यटक घायल :
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक– पहलगाम में आतंकी हमले में अब तक 16 की मौत हुई है और 10 पर्यटक घायल हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स 25 लोगों की मौत का दावा कर रही हैं। मरने वालों में UP, कर्नाटक, महाराष्ट्र, J&K, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित नेपाल और UAE के नागरिक भी शामिल हैं।
Update: 2025-04-22 17:36 GMT