वक्फ बिल धार्मिक भावना नहीं बल्कि जमीन के मैनेजमेंट का मुद्दा
यह वक्फ बिल धार्मिक भावना नहीं बल्कि जमीन के मैनेजमेंट का मुद्दा है। क्या आपको इतनी सी बात समझ नहीं आती।
तीन केस का जिक्र करते हुए किरण रिजिजू ने अदालत के फैसले बताए :
करेला हाई कोर्ट ने एक फैसले में बताया कि, वक्फ बिल कानूनी बॉडी है यह मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
मुतवल्ली एक सेकुलर कैरेक्टर है। इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं।
मंदिर की प्रॉपर्टी को मैनेज करना भी धार्मिक गतिविधि नहीं है।
यह तीनों बातें अलग - अलग केस में अदालत ने कही है। 2013 में इलेक्शन से पहले 5 मार्च 2013 को 100 से अधिक प्रॉपर्टी दिल्ली वक्फ बोर्ड को दे दी।
Update: 2025-04-02 07:12 GMT