अमरनाथ यात्रा को लेकर अर्द्धसैनिक बलों की 80 कंपनियां तैनात करेगा केन्द्र

Update: 2018-04-23 00:00 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की राज्य सरकार की मांग पर अपनी तरफ से सहमति जता दी है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 28 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा को किसी भी तरह से आतंकवादी हमले से बचाने और इसे पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र को इस बारे में लिखा था। राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का आग्रह किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 80 कंपनियों की तैनाती करेगा। इनमें से जम्मू में 35 और कश्मीर में 45 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।

इन अर्द्धसैनिक बलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया जाएगा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा सेना को सीमाओं पर तैनात किया जाएगा ताकि सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा राज्य पुलिस सभी सुरक्षा एजेंसियों की सहायता करेगी।

Similar News