SwadeshSwadesh

नौसेना प्रमुख लांबा का ईरान का 5 दिवसीय दौरा

Update: 2018-04-22 00:00 GMT

नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने रविवार को ईरान का 5 दिवसीय दौरा शुरू किया। वहां पर वह क्षेत्र की प्रमुख नौसैन्य ताकतों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे और दोनों देशों की नौसेना के बीच भागीदारी को प्रगाढ़ बनाएंगे।

भारतीय नौसेना ने कहा है कि 23 से 25 अप्रैल तक तेहरान में हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी ( आईओएनएस ) और प्रमुखों के सम्मेलन का छठा संस्करण होगा। भारत की पहल के बाद 2008 में शुरू आईओएनएस क्षेत्र में नौसेना का महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है। इसमें 23 सदस्य देश हैं और नौ राष्ट्र पर्यवेक्षक हैं।

बयान में कहा गया , ‘‘ नौसैन्य प्रमुख के दौरे का मकसद भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य संबंधों को मजबूत करना और नौसैन्य सहयोग के लिए नये अवसर को खंगालना है।

एडमिरल लांबा आईओएनएस के इतर ईरानी नौसेना के कमांडर और कई अन्य राष्ट्रों के नौसैन्य प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। हिंद महासागर क्षेत्र के देशों की क्षेत्रीय ताकत को भुनाने के लिए फरवरी 2008 में आईओएनएस की शुरुआत की गई थी।

Similar News