SwadeshSwadesh

साइबर हमले के पीछे रूस का हाथ: जर्मनी

Update: 2018-04-16 00:00 GMT

बर्लिन। जर्मनी की सरकार का मानना है कि उसके विदेश मंत्रालय पर साइबर हमला करने के पीछे रूस का हाथ है। जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने जेडीएफ ब्रॉडकास्ट को यह जानकारी दी। श्री मास रूस द्वारा सिलसिलेवार ढ़ंग से जर्मनी के खिलाफ उठाये गये कदमों को गिनाया।

इसमें पूर्वी यूक्रेन में युद्ध विराम लागू करने हुई ढील, ब्रिटेन में जहरीली गैस का हमला, रूस द्वारा सीरिया सरकार का समर्थन करना, रूस का पश्चिमी देशों के चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास और साइबर हमला शामिल है।

श्री मास ने कहा, जर्मनी के विदेश मंत्रालय पर हमला हुआ और हमारा मानना है कि इसके पीछे रूस का हाथ है। उन्होंने कहा, हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। इसलिए यह बता देना है कि हम रूस के इन कदमों को किसी भी तरह से सकारात्मक नहीं समझते।

Similar News