SwadeshSwadesh

अब केरल में उपद्रवियों ने तोड़ी गांधी प्रतिमा

Update: 2018-03-08 00:00 GMT

कन्नूर। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद से मूर्तियों को तोड़ने अथवा उनके अपमान को लेकर उपद्रव जारी है। इस क्रम में गुरुवार को केरल के कन्नूर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। 

कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया, मूर्ति को भी खंडित करने की कोशिश की गई है। साथ ही मूर्ति के गले में पड़ी माला भी तोड़ दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रवी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगी है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कई जगह हिंसा की बात सामने आई थी। इस दौरान त्रिपुरा में दो जगह लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी। इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था।

Similar News