SwadeshSwadesh

इस बार आठ दिन की होगी नवरात्रि

Update: 2018-03-06 00:00 GMT

18 से 25 मार्च तक मनेगा नवरात्रि का पर्व

नवरात्रि का महापर्व इस बार 18 से 25 मार्च तक मनाया जाएगा। नवरात्रि का पर्व इस बार आठ दिन का होगा। घट स्थापना सुस्थिर योग में होगी। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी के अनुसार नवमी तिथि का क्षय होने के कारण इस बार फिर से नवरात्रि का एक दिन घटने से यह आठ दिन की होगी।

नवरात्रि में होंगे यह त्यौहार:- आठ दिन की नवरात्रि में चार दिन खास होंगे। नवरात्रि के दिनों में 20 मार्च को गणगौर पूजा, 21 को सर्वार्थ सिद्धी योग, 22 को रवि योग एवं 23 को यमुना छठ पर्व मनाया जाएगा।

घट स्थापना का समय यह रहेगा:- नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना सुबह मीन लग्न में सुबह 06.30 से 7.50बजे तक एवं दोपहर में 12.04 से 12.51 बजे तक का समय रहेगा।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा:- नवरात्रि के इस पर्व पर मां दुर्गा रविवार और सोमवार को हाथी पर, सोमवार और  मंगलवार को घोड़ा पर एवं गुरूवार और शुक्रवार को डोली पर सवार होकर आएंगी।

Similar News