SwadeshSwadesh

जल्द शुरू होगी 5जी सेवा

Update: 2018-03-05 00:00 GMT

सरकार ने 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का उचित तारतम्य बैठाना शुरू कर दिया है ताकि भारत इस नयी प्रौद्योगिकी का यथाशीघ्र अपना ले। 5जी प्रौद्योगिकी में मोबाइल पर डेटा डाउनलोड स्पीड 1000 मेगाबिट प्रति सेकंड से भी अधिक हो जाएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। दूरसंचार सचिव ने कहा, 'स्पेक्ट्रम के मामले में हमने 5जी में वैश्विक स्थिति के साथ कुल मिला कर तारतम्य बिठा लिया है।  दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे कृषि क्षेत्र में भी 5जी सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार करें।

उन्होंने कहा, 'सभी कंपनियां खुद को भारत के लिए तैयार कर रही हैं जो 5जी का बड़ा बाजार है। एक प्रमुख चिपसेट कंपनी ने बताया कि भारत में इंटरनेट आफ थिंग्स का सबसे बड़ा उपयोक्ता आधार होगा। भारत अग्रणी है और 5जी को सबसे पहले अंगीकार करने वाले देशों में होगा।' हुआवेई, एरिक्सन, नोकिया, जेडटीई, एनटीटी व सैमसंग जैसी दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने भारत में 5जी पर काम शुरू कर दिया है।

Similar News