SwadeshSwadesh

कर्नाटक में विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी: अमित शाह

Update: 2018-03-31 00:00 GMT

बेंगलुरु। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर है। शनिवार को मैसूर में अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिए जाने के बारे में अगर सिद्धारमैया इतने गंभीर थे तो चार साल तक उन्होंने क्यों कुछ नहीं किया। चुनाव से ठीक पहले इसका ऐलान क्यों किया। यही नहीं केंद्र की यूपीए सरकार भी लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर चुकी है। अमित शाह ने कहा, सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने वोट बांटने के लिए लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिया है। उसकी कोशिश है कि बीएस येदियुरप्पा सीएम नहीं बन पाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद लिंगायत के मुद्दे पर उनकी पार्टी जनता के पास जाएंगी और उनसे बात कर कोई फैसला लिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने अभी तक केंद्र को लिंगायत संबंधी अपना प्रस्ताव नहीं भेजा है। उन्होंने दावा किया कि दक्षिण में बीजेपी के प्रवेश का द्वार कर्नाटक होगा और इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अवहेलना की है। उनको भारत रत्न नहीं दिया जबकि एनडीए सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के जरिए दलितों को ऊपर उठाने का काम किया है। अंबेडकर का नाम हमने नहीं बदला है, बस उनका पूरा नाम लिखा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। मैं कर्नाटक के लोगों से कहना चाहता हूं कि जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है। इसलिए उसे वोट न दें और सिद्धारमैया सरकार को उखाड़ फेकें।

Similar News