SwadeshSwadesh

SSC परीक्षा विवाद : आंदोलनकारी छात्रों के बीच पहुंचे मनोज तिवारी

Update: 2018-03-03 00:00 GMT

नई दिल्ली । नई दिल्ली में पिछले 5 दिनों से आंदोलनरत छात्रों से मिलने आज दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचे। कर्मचारी चयन आयोग के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्र परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में धांधली की खबरें आने के बाद 27 फरवरी से प्रतियोगी छात्र सीजीओ कांप्लेक्स स्थित एसएससी मुख्यालय के पास जुटने लगे थे। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के प्रमाण बहुत स्पष्ट हैं। इसलिए पूरी चयन प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए। 

होली (2 मार्च) के दिन भी ये आंदोलनकारी छात्र अपने घरों की नहीं लौटे और धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसी के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आज (शनिवार) धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

Similar News