SwadeshSwadesh

जल्लोष 2018 का हुआ आयोजन

Update: 2018-03-26 00:00 GMT

ग्वालियर | शिव तरूण मंडल समिति द्वारा रविवार को गुडी पड़वा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में जल्लोष 2018 का आयोजन आनंद पैलेस जनकगंज में शाम 6.30 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र समाज गुना की अध्यक्ष श्रीमती अपेक्षा बेलसरे और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह कार्यवाह यशवंत इन्दापुरकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर गोखले ने की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम जल्लोष में कलाकारों द्वारा नए पुराने गीत प्रस्तुत किए गए। इसी के साथ बाल कलाकारों द्वारा सुन्दर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में वल्लरी मोघे, पोर्णिमा राखे, स्वप्नील बाम के द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। सौम्या संगमनेरकर, प्रान्जलि लोणकर, सृष्टि आरोणकर, संचिता कानडे, अनन्या जोशी, धवल पराडकर एवं आस्था मरूमकर के द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गर्इं जिसमें लावणी लोक नृत्य एवं कोली गीत आदि शामिल थे। तबले पर शशीकांत गेवराईकर, हारमोनियम पर पियुष तांबे ने शिरकत की। इस अवसर पर अभय पापरीकर, बाबा चौहान, मंडल के अध्यक्ष प्रसन्न नाईक, उपाध्यक्ष अनिल भालेराव, सचिव प्रशान्त लोणकर, सह सचिव मनीष खोकले, कोषाध्यक्ष सुधीर अष्टपुत्रे समिति सदस्यों में आलोक अग्निहोत्री, प्रशांत पुरन्दरे, श्रीकांत मुसलगांवकर, अजित मुरूमकर, मन्जू लोणकर, भावना अग्निहोत्री, शशीकान्त गेवराईकर, शिवानी मुसलगांवकर, नागेश वाजपेयी, सुभाष दबोहवाले एवं रमेश मुरूमकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा नाईक एवं अजित मुरूमकर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Similar News