SwadeshSwadesh

मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का यह भारतीय रिकॉर्ड

Update: 2018-03-24 00:00 GMT

मुंबई। स्मृति मंधाना (67) के शानदार अर्धशतक के बावजूद भारतीय महिला टीम को टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि स्मृति मंधाना ने इस पारी के दौरान अपने आदर्श खिलाड़ी मिताली राज का टी-20 में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में केवल 30 गेंदों पर ही अर्धशतक बना दिया था। जबकि इससे पहले मिलाती राज के नाम टी-20 क्रिकेट में 36 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज था।

स्मृति ने 41 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाते हुए 67 रन बनाए। यह मंधाना का टी-20 क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक है। भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना (67) के शानदार अर्धशतक से पांच विकेट पर 152 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में ही चार विकेट पर 156 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

Similar News