SwadeshSwadesh

महिंद्रा और फोर्ड मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Update: 2018-03-24 00:00 GMT

नई दिल्ली। महिंद्रा समूह और फोर्ड मोटर कंपनी मिलकर एसयूवी व छोटे इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी। इन कंपनियों ने अपने गठजोड़ को आगे ले जाने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की। इस आशय का समझौता पिछले साल किया गया था।

दोनों कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पांच नए समझौता ज्ञापन एमओयू किए हैं जिससे उनके रणनीतिक गठजोड़ को और बल मिलेगा। इससे भारत व अन्य उदीयमान देशों के ग्राहकों के लिए प्रमुख उत्पादों के विकास में भी तेजी आएगी। दोनों कंपनियों द्बारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि महिंद्रा व फोर्ड एसयूवी सहित अन्य खंड में अपनी विशेषज्ञता का दोहन करेंगी। एसयूवी का विकास महिंद्रा के प्लेटफार्म पर होगा तथा जिसे दोनों कंपनियां अलग अलग ब्रांड नाम से बेचेगी।

Similar News