SwadeshSwadesh

अन्य देशों की तुलना में भारतीय कामगार सबसे अधिक डाटा साक्षर

Update: 2018-03-22 00:00 GMT

नई दिल्ली। डाटा विश्लेषण करने वाली प्रमुख कंपनी क्लिक ने एक सर्वेक्षण के आधार पर कहा है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय कामगार सबसे अधिक डाटा साक्षर हैं और डाटा का उपयोग करने में दक्ष हैं। क्लिक ने जारी अपने डाटा साक्षरता सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी किया जिसके आधार पर यह खुलासा किया गया है।

इसमें कहा गया है कि भारत एक उभरता हुआ क्षेत्र है लेकिन कौशल में कमी के चलते नियोक्ता मार्केटिंग रणनीति और डाटा से संचालित फैसलें बहुत ही गंभीरता लेते हैं। इस सर्वेक्षण में देश भर से एक हजार से अधिक पूर्णकालिक कामगारों को शामिल किया गया था और इसमें से 45 फीसदी ने अपने डाटा साक्षरता कौशल अर्थात डाटा पढ़ने के लिए, उनके साथ काम करने, विश्लेषण करने और तर्क करने की क्षमता के प्रति स्वयं को तैयार बताया है।

हालांकि वैश्विक स्तर पर मात्र 20 फीसदी कामगारों को ही डाटा साक्षरता दक्ष पाया गया है। सर्वेक्षण में शामिल कामगारों में से 85 प्रतिशत का कहना है कि तीन साल पहले की तुलना में वे अभी अधिक मात्रा में डाटा का उपयोग करते हैं। एजेंसी

Similar News